Covid-19: कुल 12,286 नए मामले, कुल 1.48 करोड़ लोगों को वैक्सीन

Covid-19: देश में अभी कुल 1,68,358 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.51 प्रतिशत है

coronavirus, covid-19, covid update, covid cases india, covid recovery, andaman & Nicobar covid

Coronavirus, Pic Courtesy: Pixabay

Coronavirus, Pic Courtesy: Pixabay

Covid-19 Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,24,527 हो गई. इनमें से 1,07,98,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 91 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,248 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,98,921 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई और अब वह 1.41 प्रतिशत है.

Covid-19: देश में अभी कुल 1,68,358 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.51 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में एक मार्च तक 21,76,18,057 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 7,59,283 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी.

सीनियर सिटीजन को वैक्सीन 

देशभर में कुल 1.48 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें से 5,52,639 लोगों को कल ही वैक्सीन लगाई गई. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 10,63,187 लोगों को पहला डोज दिया गया जबकि 1,73,817 लोगों को राज्य में दूसरा डोज दिया गया है.

दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण के दूसरे चरण में सोमवार को 5,176 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की खुराक दी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण मेंं आज कुल 15,521 लाभार्थियों को टीका दिया गया. इनमें 5,176 वरिष्ठ नागरिक और 45-59 साल की आयु के 1009 व्यक्ति शामिल थे.” उन्होंने कहा कि टीके के बाद दुष्प्रभाव का एक छोटा मामला सामने आया है.

Published - March 2, 2021, 11:04 IST