वैक्‍सीनेशन के लिए खुद करा सकेंगे रजिस्‍ट्रेशन, सरकार जल्‍द ही लांच करेगी ऐप

सरकार कोविड-19 वैक्‍सीनेशन के लिए जल्‍द ही को-विन ऐप 2.0 को लांच करने जा रही है. ऐप से लोग वैक्‍सीनेशन के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे.

covid 19 vaccination, covid 19 latest update, vaccination, covid 19

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

Covid-19 Vaccination : सरकार कोविड-19 वैक्‍सीनेशन के लिए जल्‍द ही को-विन ऐप 2.0 को लांच करने जा रही है. इस ऐप की मदद से लोग वैक्‍सीनेशन (Covid-19 Vaccination) के लिए खुद ही अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविद -19 वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) डिजिटल ऐप के संस्करण 2.0 में कोविड -19 वैक्सीन के लाभार्थियों के लिए स्व-पंजीकरण का ऑप्‍‍‍‍शन है.
ऐप को विशेष रूप से देश में कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम को चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ऐप कोविड -19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) के लिए 50 वर्ष और प्लस श्रेणी तक के लोगों को रजिस्‍ट्रेशन कराने में मदद करेगी. इससे वह वैक्‍सीनेशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे.

अगले चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लगेंगे टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, सरकार देश के अगले चरण में मार्च में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाने की स्थिति में होगा. बुधवार को हुई बैठक में मुख्‍य सचिव को देशव्यापी कोविद -19 टीकाकरण अभ्यास की प्रगति के बारे में बताया गया. भारत के मामले में 31 दिनों की तुलना में 60 दिनों से अधिक के टीकाकरण को पूरा किया है.

वैक्‍सीन की निगरानी के लिए बनाई गई है ऐप
कोविड-19 वैक्सीन की निगरानी के लिए सरकार ने को-विन एप (CoWin App) एप बनाया है. इस एप्लिकेशन का प्रभावी रूप से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इनोक्यूलेशन ड्राइव लागू करने के लिए उपयोग किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि को-विन एप की शुरुआती पहुंच स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों तक सीमित थी,ताकि वे टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) के बारे में डेटाबेस उपलब्ध करा सकें. आम नागरिक का भी रजिस्ट्रेशन को-विन पर करना होगा.

13 देशों को भेजी गई है वैक्‍सीन
भारत ने विदेश मंत्रालय (MEA) के माध्यम से 13 देशों बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान, मालदीव, नेपाल, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, बहरीन, ओमान हैं अफगानिस्तान, बारबाडोस और डोमिनिका को अनुदान के रूप में कोविद -19 वैक्सीन की आपूर्ति की है.

Published - February 18, 2021, 01:02 IST