10 सेकेंड में ही तैयार हो जाएगी ये खास चाय, हेल्‍थ का भी रखेगी ख्‍याल

Special Tea: चाय की टेबलेट के साथ ही रिसर्च सेंटर ने लिक्विड फॉर्म में भी चाय तैयार की है, जो कुछ ही समय में आपकी चाय (Tea) तैयार कर देगी.

Special Tea, Tea, best tea in market, healthy tea, new tea

Pixabay

Pixabay

Special Tea: अब तक आपने चाय की पत्ती या चाय के टी-बैग का इस्तेमाल तो किया होगा, लेकिन क्या कभी चाय की टैबलेट का सेवन किया है ? जी हां, असम के टोकलाई टी रिसर्च सेंटर ने यह कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, चाय की टेबलेट के साथ ही रिसर्च सेंटर ने लिक्विड फॉर्म में भी चाय तैयार की है, जो कुछ ही समय में आपकी चाय (Special Tea) तैयार कर देगी.

झट से बनकर होगी तैयार
देश में चाय के शौकीनों की कमी नहीं है. इस बात का अंदाजा कोरोना काल में चाय (Tea) की खपत औसत खपत से लगाया जा सकता है. दरअसल, इस अवधि में चाय (Tea) की खपत बढ़कर 10 गुना ज्यादा हो गई है. ऐसे में चाय तैयार होने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए ही चाय (Tea) की टेबलेट को तैयार किया गया है. आमतौर पर चाय बनाने में कुल 10 मिनट का समय तो लगता ही है, लेकिन चाय के टेबलेट से यह समय घटकर महज 10 सेकेंड हो गया है. इसे हकीकत में कर दिखाया है असम के टोकलाई टी रिसर्च सेंटर ने.

चाय की अलग-अलग किस्में तैयार
यह रिसर्च सेंटर चाय की पत्ती से तरह-तरह के आविष्कार कर रहा है. सेंटर ने चाय (Tea) की टेबलेट बनाई है जो कुछ ही सेकेंड में वैसी ही चाय बनाएगी जैसी आप पीते हैं. इसके साथ ही चाय की लिक्विड फॉर्म भी तैयार की गई है. इसके लिए गर्म पानी में लिक्विड को मिलाना है और चाय तैयार हो जाती है. टैबलेट और लिक्विड बिना किसी केमिकल के शुद्ध रूप से चाय है.
इस संबंध में टोकलाई टी रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक बताते हैं कि चाय के कई अलग-अलग किस्मों को तैयार किया गया है, जो कम समय में चाय तैयार कर देते हैं। इसमें टैबलेट, पाउडर और लिक्विड शामिल हैं.

जवानों को होगी सहूलियत
इन चाय की किस्मों की खास बात यह है कि सफर के दौरान भी लोगों को चाय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि चाय (Tea) आपके साथ रहेगी, इसके अलावा दुर्गम स्थानों में तैनात सेना के जवानों के लिए भी काफी सहूलियत होगी क्योंकि चाय बनाने के लिए अब ज्यादा सामानों को ले जाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं चाय (Tea) की खेती करने वालों को भी काफी फायदा होगा. चाय के ऐसे नए इनोवेशन ही चाय बाजार में क्रांति ला सकते हैं और उनकी आय में काफी इजाफा हो सकता है.

Published - March 16, 2021, 03:38 IST