बड़ी खबर: PM मोदी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, आज से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

PM Modi ने टीकाकरण के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए सभी को साथ आना होगा. 

PM Modi, Narendra Modi, Modi gets vaccine, Modi takes First Dose, AIIMS Corona Vaccine, Corrona Vaccine Second Phase, Co-Win

प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने AIIMS में सुबह सात बजे कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है. उन्होंने उन सभी को भी वैक्सीन लगवाने की अपील की है जो वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीका लगवाने के लिए योग्य हैं.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैश्विक लड़ाई में जिस तेजी से डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो सराहनीय है.

टीकाकरण के लिए लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए सभी को साथ आना होगा.

आज से देशभर में टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है जिसके तहत 60 वर्ष से ऊपर से बुजुर्गों और 45 वर्ष से ज्यादा के को-मॉर्बिडिटी वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने कहा है कि आज सुबह 9 बजे से कोविन 2.0 पोर्टल पर शुरू हो जाएगा. ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके आपको टीका लगवाने के सेंटर को चुनना होगा और आपका स्लॉट बुक होगा.

सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल इस दूसरे चरण में टीकाकरण का काम करेंगे. सरकार के तय किए नियम के मुताबिक प्राइवेट अस्पताल एक डोज के लिए अधिकतम 250 रुपये फीस ले सकते हैं.

16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स और हेल्थ कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई थी, उन्हें 13 फरवरी से दूसरा डोज भी दिया जा रहा है.

कई और देशों में सरकार का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर एक मिसाल पेश की थी. 70 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में आते हैं और आज से सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगवाई जा रही है. कोरोना वैक्सीन को लेकर जिन लोगों में संदेह है उसे दूर करने में भी PM मोदी का टीका लगवाना मददगार साबित होगा.

Published - March 1, 2021, 07:42 IST