CoWIN: दो दिनों में 50 लाख लोगों ने को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराया

सीनियर सिटीजन और 45 से ज्यादा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है, इसके लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल पर पंजीकरण हो रहा है

Vaccination for all above 18, vaccination, covid 19, gujarat, CM vijay Rupani

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) के तीसरे चरण के लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल पर सोमवार सुबह से अबतक 50 लोगों ने पंजीकरण कराया है जबकि टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 2.08 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है.

देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 60 साल उम्र के उन लोगों का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हुआ, जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. इसके लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल पर सोमवार सुबह नौ बजे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई.

सरकार ने बताया कि पहले दो चरण में मंगलवार एक बजे तक टीके की 1,48,55,073 खुराक दी जा चुकी थी जिनमें से 67,04,856 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 25,98,192 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है.

सरकार के मुताबिक, इनके अलावा अबतक 53,43,219 अग्रिम मोर्चा पर तैनात कर्मियों को भी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 साल उम्र के 2,08,791 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है.

Published - March 2, 2021, 07:45 IST