स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन, उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड-19 टीका, रवि शास्त्री ने भी लिया पहला डोज

Covid-19 Vaccine: दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान में वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीके लग रहा है

Covid-19 Vaccine, Corona Vaccine, Vaccination Drive India, Largest Vaccination Drive, Harsh Vardhan, Ravi Shastri

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली खुराक ली.

कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी.

हर्ष वर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया. उनके बाद हर्ष वर्धन ने टीका लगवाया.

मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें.

उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण (Covid-19 Vaccine) के कारण देश में अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है और अपील की है कि लोग टीके को लेकर संदेह न करें.

हर्ष वर्धन ने कहा था कि यदि टीका लेने के कुछ दिनों बाद किसी की मौत होती है, तो इसे टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रत्येक मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है.

रवि शास्त्री को भी लगा टीका

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाया.

शास्त्री ने सहयोग और समर्थन के लिए अपोलो अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया. वह 58 बरस के हैं.

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की पहली डोज लग गई। चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद जिन्होंने महामारी के खिलाफ भारतीय झंडा बुलंद किया.’’

भारत में सोमवार से दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई जिसमें इसके दायरे को बढ़ाते हुए वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं.

शास्त्री ने लिखा, ‘‘कांताबेन और उनकी टीम ने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जो पेशेवरपन दिखाया उससे काफी प्रभावित हूं.’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के किसी अन्य सदस्य को टीका (Covid-19 Vaccine) नहीं लगाया गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम यहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेल रही है.

चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में गुरुवार से खेला जाएगा. भारत अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है.

भारतीय टीम चौथे टेस्ट को अगर जीत लेती है या ड्रॉ करा लेती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी जहां उसका सामना जून में लार्ड्स में न्यूजीलैंड से होगा.

Published - March 2, 2021, 01:55 IST