ESIC के लाभार्थी 1 अप्रैल से सभी जिलों में पा सकेंगे स्वास्थ्य सेवाएं

मेडिकल केयर उपलब्‍ध कराने के लिए ईएसआईसी ने नेशनल हेल्‍थ अथॉरिटी के साथ करार किया है.

Remove term: esic benefits esic benefitsRemove term: atmanirbhar bharat atmanirbhar bharatRemove term: Ayushmaan Bharat Ayushmaan BharatRemove term: Health Insurance plans Health Insurance plans

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के बीमित व्यक्तियों (Insured People) को एक अप्रैल से देश के सभी 735 जिलों में ईएसआईसी योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. फिलहाल ईएसआईसी (ESIC) के आईपी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं 387 जिलों में पूर्ण रूप से और 187 जिलों में आंशिक रूप से उपलब्ध हैं. 161 जिले ऐसे हैं जहां ये सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं.

ईएसआईसी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) के तहत पैनल में आने वाले अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराता है. इस बारे में कुछ महीने पहले करार हुआ था. ईएसआईसी (ESIC) की स्थायी समिति के सदस्य एसपी तिवारी ने कहा, ”स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में एक व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके तहत AB PMJAY के पैनल में आने वाले अस्पताल आईपी को एक अप्रैल, 2021 से देश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे.

तिवारी ट्रेड यूनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) के महासचिव भी हैं. बुधवार को हुई बैठक में उन्‍होंने भी हिस्‍सा लिया. उन्‍होंने बताया कि नए क्रियान्‍वयन क्षेत्रों में मेडिकल केयर उपलब्‍ध कराने के लिए ईएसआईसी ने नेशनल हेल्‍थ अथॉरिटी के साथ करार किया है. यह ईएसआईसी के लाभार्थियों को एबीपीएमजेएवाई के तहत पैनल में आने वाले अस्‍पतालों में इलाज कराने में समर्थ बनाएगा.

Published - January 28, 2021, 08:46 IST