ESIC-आयुष्मान भारत कन्वर्जेंस - अब कैशलेस होंगी हेल्थ सुविधाएं, जानें क्या आपका जिला भी है शामिल?

ESIC के 1.35 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत PM-JAY के तहत आने वाले अस्पतालों में बिना किसी रेफरेल के मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी

ESIC, ESIC Hospitals, Ayushman Bharat, PM JAY

Picture: PTI

Picture: PTI

श्रम मंत्रालय ने इंप्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) को आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ जोड़ने का ऐलान किया है जिससे तकरीबन 1.35 करोड़ लोगों को मेडिकल सुविधाएं कैशलेस मिलेंगी. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दोनों के कन्वर्जेंस का ऐलान किया है.

ESI के 1.35 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत PM-JAY के तहत आने वाले अस्पतालों में बिना किसी रेफरेल के कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. मंत्रालय का कहना है कि फिलहाल आयुष्मान भारत के तहत आने वाले हेल्थ सेंटर्स का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा और इसे बढ़ावा देने के लिए ESIC से जोड़ा जा रहा है.

फिलहाल ये सुविधा पाइलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही है. यानि अभी 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये सुविधा शुरू होगी जिसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं. सरकार ने 113 जिलों की लिस्ट भी जारी की है जहां ये आयुष्मान भारत PM-JAY के तहत ESI लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी.

फिलहाल देश में कुल 1520 ESI डिस्पेंसरी और 159 अस्पताल हैं जिसमें से 45 औषधालयों का संचालन सीधे ESIC करता है जबकि बाकी राज्य सरकार के तहत आते हैं.

कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?

1. ESI लाभार्थी को आयुष्मान भारत PM-JAY के अस्पतालों में सभी हेल्थकेयर सुविधाएं मिलेंगी

2. आयुष्मान भारत PM-JAY के लाभार्थी ESIC के तहत आने वाले अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे

3. ESIC लाभार्थी सिर्फ ESIS कार्ड के जरिए ही आयुष्मान भारत PM-JAY के अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करवा पाएंगे.

4. ठीक इसी तरह, आयुष्मान भारत PM-JAY के लाभार्थी ESIC के तहत शामिल अस्पतालों में हेल्थकेयर सुविधाओं का फायदा ले पाएंगे.

इन सर्विसेस के लिए ESI ई-पहचान पत्र या फिर हेल्थ कार्ड और आधार की जरूरत होगी. मंत्रालय ने जरूरतमंदों के लिए और जानकारी के लिए टोलफ्री हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए कहा है जो 1800 112 526/ 1800 113 839 है.

प्रोजेक्ट में कौन से जिले शामिल?

मध्यप्रदेश में कुल 50 जिलों में सुविधा दी जाएगी जिसमें भोपाल, खंडवा, देवास, छिंदवाड़ा, गुना, ग्वालियर, रतलाम, रेवा, जबलपुर, झबुआ, उज्जैन, विदीशा जैसे जिले शामिल हैं. ये है पूरी सूची –

मध्य प्रदेश में इन 50 जिलों में सुविधा शुरू की जाएगी

वहीं कर्नाटक के सिर्फ चार जिलों में सुविधा शुरू की जा रही है जिसमें बीदर, चिकमंगलूर, चिकबल्लापुर और कोडगु शामिल हैं. महाराष्ट्र में कुल 33 जिले इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल हैं जिनमें अकोला, नासिक, अहमदनगर, जलगांव, लातूर, सतारा पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी जैसे जिले हैं. पूरी सूची यहां देखें –

महाराष्ट्र में ESIC के तहत इन जिलों में सुविधा शुरू होगी

छत्तीसगढ़ के भी 26 जिलों को इस ESIC और आयुष्मान भारत के कन्वर्जेंस के इस पायलेट प्रोजेक्ट में जोड़ा गया है. इसमें दंतेवाड़ा, दुर्ग, बस्तर, मुंगोली, सुकमा, रायगढ़, बलरामपुर जैसे जिले शामिल हैं. पूरी लिस्ट यहां देखें –

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी

Published - March 11, 2021, 01:40 IST