इन राज्यों से दिल्ली आ रहे हैं तो कोरोना टेस्ट कराना होगा

Delhi: अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनिवार्यता शुक्रवार रात से प्रभावी हो सकती है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 24, 2021, 12:57 IST
Vaccination for all above 18, vaccination, covid 19, gujarat, CM vijay Rupani

Pic Courtesy: PTI

Pic Courtesy: PTI

महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत पांच राज्यों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट दिखानी होगी.

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इस बाबत एक आधिकारिक आदेश आज जारी किया जाएगा और यह 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनिवार्यता शुक्रवार रात से प्रभावी हो सकती है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं.

केरल में पहले की तुलना में संक्रमण के मामले घट रहे हैं लेकिन अब भी संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.

अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है.

कोरोना अपडेट

भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 13,742 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,30,176 हो गई. इनमें से 1,07,26,702 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं 1,21,65,598 लोगों को अब तक टीका लगाया जा चुका है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 104 और लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर  1,56,567 हो गई.

देश में अभी 1,46,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है.
Published - February 24, 2021, 12:06 IST