रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने यहां स्थित ‘आर्मी रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल में मंगलवार को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक लगवाई.
इससे एक दिन पहले ही टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुई थी.
सिंह ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है.
मंत्री (Rajnath Singh) ने ट्वीट किया, “आज आर आर अस्पताल में मुझे कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गई. देश को कोविड मुक्त बनाने का भारत का संकल्प इस टीकाकरण अभियान से मजबूत हुआ है. टीका पूरी तरह सुरक्षित है और सरल है.”
बस हो गया!
The first dosage of COVID-19 vaccine was administered to me at RR Hospital today.
India’s resolve for making the country COVID free has been strengthened by this inoculation drive. The Vaccine is completely safe and hassle free. #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/sKsrtLeGqi
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 2, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, “कम समय में टीका बनाने के लिए मैं भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को सलाम करता हूं. मैं आर आर अस्पताल के डॉक्टरों और पैरामेडिक कर्मचारियों को भी धन्यवाद देता हूं. मैं सभी पात्र लोगों से आग्रह करता हूं कि वे टीका लगवाएं और भारत को कोविड मुक्त करें.”
आज ही सुबह स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और उनकी पत्नी को कोविड-19 का टीका लगाया गया. वहीं भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री को भी वैक्सीन का पहला शॉट दिया गया है. दोनों ने ट्विटर पर शेयर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की.
सरकार ने 1 मार्च से ही दूसरे चरण के वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके तहत 60 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों और 45 वर्ष से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इससे पहले 16 जनवरी से शुरू हुए पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया है.
(PTI इनपुट के साथ)