कंफ्यूजन खत्म! PM मोदी ही नहीं राजनीति की इन शख्सियतों ने भी लगवाई Covid वैक्सीन

Vaccination: आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में नीतीश कुमार, शरद पवार, नवीन पटनायक को भी वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है.

Vaccination, Corona Vaccine, PM Modi, Nitish Kumar, Covid-19 Vaccine, Largest Vaccination Drive, India Fights Corona,

Vaccination Drive: भारत के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत कर दी है, और उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, इंडस्ट्री दिग्गजों ने कोविड टीका लगवाकर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों से अपील भी की है.

70 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ही भारत में ही बनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई और जो सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं उनसे टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की भी सराहना की है.

उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी चेन्नई के सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. उन्हों भी लोगों से बढ़कर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की.

वहीं बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार, जिनका आज जन्मदिन भी है, उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. उन्होंने बिहार वैक्सीन फ्री में मुहैया कराने का भी ऐलान किया है. दरअसल भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का ऐलान करते वक्त उन्होंने बिहार के लोगों को वैक्सीन मुफ्त में देने को चुनावी एजेंडे में शामिल किया था.

ओडिशा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ट्विटर पर अपडेट किया और कोरोना मुक्त ओडिशा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की.

आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में NCP नेता शरद पवार और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह को भी वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है.

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कल से सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके परिजनों को वैक्सीन दी जाएगी.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वे भी वैक्सीन लगवाएंगे लेकिन वे शुल्क अदा करेंगे.

वहीं IT क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन को भी वैक्सीन का पहला डोज लगा है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने भी भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) की सराहना करते हुए कहा कि अब तक दुनिया की फार्मेसी के नाम से प्रख्यात भारत अब कोविड-19 वैक्सीन का मैन्यूफैक्चरिंग हब के तौर पर उभर रहा है.

Published - March 1, 2021, 06:00 IST