Vaccination Drive: भारत के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत कर दी है, और उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, इंडस्ट्री दिग्गजों ने कोविड टीका लगवाकर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों से अपील भी की है.
70 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ही भारत में ही बनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई और जो सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं उनसे टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की भी सराहना की है.
उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी चेन्नई के सरकारी अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. उन्हों भी लोगों से बढ़कर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की.
आज मैने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़ कर शामिल हों और टीका लगवाएं। pic.twitter.com/kfK6RcWEPp
— Vice President of India (@VPSecretariat) March 1, 2021
वहीं बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार, जिनका आज जन्मदिन भी है, उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. उन्होंने बिहार वैक्सीन फ्री में मुहैया कराने का भी ऐलान किया है. दरअसल भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का ऐलान करते वक्त उन्होंने बिहार के लोगों को वैक्सीन मुफ्त में देने को चुनावी एजेंडे में शामिल किया था.
ओडिशा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ट्विटर पर अपडेट किया और कोरोना मुक्त ओडिशा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की.
Happy to share that I took my first dose of #COVID19 vaccine today. Grateful to our scientists, health workers for their race against time to deliver the vaccines to people.
Appeal to all eligible people to come forward and get vaccinated for a #CovidFreeOdisha. pic.twitter.com/aqqKSeb2ME
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) March 1, 2021
आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में NCP नेता शरद पवार और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह को भी वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कल से सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके परिजनों को वैक्सीन दी जाएगी.
I took my first dose of the #COVID19Vaccine in Sir J. J. Hospital, Mumbai today. To strengthen the Vaccination Drive, I appeal to all those who are eligible to take vaccine and join the fight against corona virus. pic.twitter.com/Tdl9fMxhXs
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 1, 2021
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वे भी वैक्सीन लगवाएंगे लेकिन वे शुल्क अदा करेंगे.
वहीं IT क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन को भी वैक्सीन का पहला डोज लगा है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने भी भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) की सराहना करते हुए कहा कि अब तक दुनिया की फार्मेसी के नाम से प्रख्यात भारत अब कोविड-19 वैक्सीन का मैन्यूफैक्चरिंग हब के तौर पर उभर रहा है.
Often referred to as the ‘Pharmacy of the World’, India is now emerging as the #COVID19Vaccine manufacturing hub of the world.
Capabilities of Indian scientists, doctors & researchers is well acknowledged across the globe.@PMOIndia @MoHFW_INDIA @DBTIndia pic.twitter.com/KtD75mVeb7
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 1, 2021