Covid-19 Update: संक्रमण के 18,711 नए मामले आए सामने

Covid-19 Update: देश में दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18,000 से अधिक नए मामले आए हैं. संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,12,10,799 हो गई. 

COVID19 Update, corona, covid, corona cases in india, covid cases

Pic: Pixabay

Pic: Pixabay

Covid-19 Update: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18,000 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई. महाराष्ट्र के ठाणे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 746 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,69,065 हो गए.

इधर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

सीनेट ने 1,900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज को दी मंजूरी
अमेरिकी सीनेट ने कोरोना वायरस की मार से उबरने के लिए शनिवार को 1,900 अरब डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी. इसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके डेमोक्रेटिक सहयोगियों की जीत माना जा रहा है.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच इस महीने होने वाला सालाना अभ्यास कोविड-19 महामारी के कारण अब छोटे स्तर पर होगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

श्रीलंका को मिला ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका टीका
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के ‘कोवैक्स’ कार्यक्रम के तहत ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके की 2,64,000 खुराकों की पहली खेप रविवार को श्रीलंका पहुंची. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

तीन मुक्केबाज फाइनल से हटे
भारत के एक खिलाड़ी के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के कारण उसके तीन मुक्केबाजों को स्पेन के कैस्टेलियोन में 35वें बोक्साम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में फाइनल के अपने मुकाबलों से हटना पड़ा.

अरुणाचल प्रदेश में एक भी मामला सामने नहीं आया
अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल. जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 16,839 बनी हुयी है.
उन्होंने कहा कि अभी तीन मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 16,780 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 56 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक राज्य में 55,304 लोगों को कोविड-19 के टीके दिए जा चुके हैं.

Published - March 7, 2021, 01:51 IST