Covid-19 Update: देशभर में 14,000 से ज्यादा नए मामले

Covid-19: आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई, जो कि कुल मामलों का 1.36 फीसदी है.

  • Team Money9
  • Updated Date - February 22, 2021, 12:09 IST
Arunachal Pradesh, COVID-19, Coronavirus, Corona update India, India recovery Rate, India covid news, COVID-19 Update

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 14,199 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई. वहीं, लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,05,850 हो गई है. वहीं संक्रमण से 83 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है.

देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.22 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 1.42 फीसदी है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 (Covid-19) का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई, जो कि कुल मामलों का 1.36 फीसदी है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आँकड़ा पार किया था. 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 21 फरवरी तक देशभर में कुल 21,15,51,746 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 6,20,216 नमूनों की जांच रविवार को हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देशभर में अब तक 1,11,16,854 लोगों को वैक्सीन लग गई है.

महाराष्ट्र का कोविड-19 (Covid-19) अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में 4519 नए कोरोना (Covid-19) मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 19.94 लाख के पार जा पहुंची है. वहीं कुल एक्टिव मामले 54 हजार से ज्यादा हैं. राज्य में 2417 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि 35 लोगों की मृत्यू हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ही अमरावती में लॉकडाउन लगाया गया है जबकि पूरे राज्य में सामाजिक और धार्मिक जमावड़ों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Published - February 22, 2021, 12:09 IST