वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

Covid-19: FM निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में होना खुशनसीबी है जहां विकास और विस्तार दोनों मोर्चे पर तेजी से काम हुआ और ये किफायती भी है.

Covid-19, Nirmala Sitharaman, Finance Minister, Covid-19 Vaccine

Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के चौथे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. फोर्टिस अस्पताल की नर्स राम्या पी सी ने उन्हें कोविड-19 का वैक्सीन लगाया.

निर्मला सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल पर वैक्सीन लगवाने की जानकारी दी और नर्स के देखभाल के लिए आभार जताया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि भारत में होना खुशनसीबी है जहां विकास और विस्तार दोनों मोर्चे पर तेजी से काम हुआ और ये किफायती भी है.

अरविंद केजरीवाल को भी लगी वैक्सीन

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एलएनजीपी अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. वहीं उनके माता-पिता को भी वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया. आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी जारी किया गया है.

तेजी से वैक्सीनेशन

Covid-19 Vaccination: दूसरे चरण में वैक्सीनेशन ड्राइव ने तेजी पकड़ी है. सरकार ने अब वैक्सीनेशन पर समय की पाबंदी भी हटा दी है, अब चौबीसों घंटे वैक्सीन लगाई जा सकेगी. भरत में अब तक 1,66,16,048 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 9,94,452 लोगों को 3 मार्च को ही वैक्सीन लगाई गई है. सरकार ने शुल्क को लेकर भी कैप तय किया है जिसके तहत प्राइवेट अस्पताल अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज फीस ले सकते हैं.

24 घंटे में 17,407 नए कोरोना मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई। वहीं 89 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई: सरकार ।

स्वास्थ्य मंत्रालय  के मुताबिक देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,08,26,075 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Published - March 4, 2021, 12:53 IST