देश में 27 फरवरी को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 (Coronavirus) के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 16,488 मामले आए. संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,56,938 हो गयी है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है.
संक्रमण (Coronavirus) से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।
तेलंगाना में 178 नए मरीज
तेलंगाना में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 178 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 2.98 लाख के पार चले गए जबकि एक और संक्रमित के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,633 पहुंच गई है.
एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि 26 फरवरी की शाम आठ बजे तक ग्रेटर हैदराबाद निगम में सबसे ज्यादा 30 मामले आए हैं.
बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 2,98,631 पहुंच गए हैं।
उसमें बताया गया है कि 148 मरीजों के संक्रमण (Coronavirus) से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद 2,95,059 पहुंच गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 1939 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.
राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 1.4 फीसदी है.
मिजोरम में भी 3 नए मामले
मिजोरम में कोरोना वायरस (Coronavirus) के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4,422 हो गए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में 88 वर्षीय एक महिला भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि दो मामले आईजोल जिले के हैं जबकि एक मरीज़ ममित जिले का है.
अधिकारी ने बताया कि दो मरीजों में कोविड-19 (Coronavirus) के लक्षण थे जबकि एक मरीज में कोई लक्षण नहीं था.
राज्य में फिलहाल 26 मरीज संक्रमण का इलाज कर रहे हैं जबकि 4386 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.