कोरोना से ठीक होने की दर 97.33% हुई, 24 घंटे में आए 11610 नए मामले

Coronavirus: देश में अभी 1,36,549 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है. वहीं मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.

Arunachal Pradesh, COVID-19, Coronavirus, Corona update India, India recovery Rate, India covid news, COVID-19 Update

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

भारत में एक दिन में कोविड-19 (Coronavirus) के 11,610 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,37,320 हो गए , जिनमें से 1,06,44,858 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 100 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,913 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, 1,06,44,858 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.33 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 (Coronavirus) से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.

देश में अभी 1,36,549 लोगों का कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक 20,79,77,229 नमूनों की कोविड-19 (Coronavirus) संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 6,44,931 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था.

महाराष्ट्र में स्थिति

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 295 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,58,325 हो गई। एक अधिकारी ने 17 फरवरी को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को कोविड-19 (Coronavirus) से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,208 हो गई.

उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 2.40 फीसदी है. जिले में अब तक 2,48,816 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 96.32 फीसदी है. अधिकारी ने बताया कि 3,301 मरीजों का उपचार चल रहा है.

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 45,553 है और अब तक 1,202 लोगों की मौत हो चुकी है.

(सौजन्य: PTI)

Published - February 17, 2021, 11:13 IST