कोविड-19: फरवरी में तीसरी बार नए मामले 10,000 से कम

Coronavirus: संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है. कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है.

Coronavirus, Covid-19 Update, Covid-19 Death Rate, Coronavirus latest news

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के दैनिक नए मामले इस महीने में तीसरी बार 10,000 से नीचे रहे और दैनिक मृतक संख्या फरवरी में सातवीं बार 100 से नीचे रही.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के एक दिन में 9,309 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,80,603 हो गई है.

मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी के कारण 78 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,447 हो गई है.

देश में संक्रमित हुए लोगों में से 1,05,89,230 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इसी के साथ संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है. कोरोना वायरस के मरीजों की मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है.

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम रही. इस समय 1,35,926 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है.

भारत में सात अगस्त 2020 को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर 2020 को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर – ICMR) के अनुसार, 11 फरवरी तक कुल 20,47,89,784 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है. इनमें से 7,65,944 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

सौजन्य: PTI

Published - February 12, 2021, 11:49 IST