Corona Update: राजधानी दिल्ली में फरवरी में तीसरी बार कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है, हालांकि 17 फरवरी को 134 नए मामले जरूर मिले हैं. नौ महीने के बाद पहली बार 9 फरवरी को दिल्ली में कोविड से किसी की भी मौत नहीं हुई थी.
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 0.22 फीसदी रह गया है. दिल्ली में लगातार कोविड मामलों में कमी दर्ज की जा रही है.
फिलहाल दिल्ली में कुल 1,078 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,37315 है और संक्रमण से 10,894 लोग जान गंवा चुके हैं.
महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर
दिल्ली में कोरोना संकट में राहत की खबर भले हो लेकिन महाराष्ट्र में मामला गंभीर है. राज्य में 4787 नए कोरोना मरीज मिले हैं जो साल 2021 का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसी के साथ लगातार आठवें दिन महाराष्ट्र में 3 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं.
वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 40 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 51,631 पहुंच गई है. फिलहाल 38,013 लोगों का इलाज चल रहा है.
मुंबई में 721 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जो राज्य में सबसे ज्यादा है. मुंबई में मृतक संख्या 11,428 है.
देशभर के रिकवरी रेट में सुधार
देश में कोविड-19 (Corona Update) के 12,881 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामले बढ़कर 1,09,50,201 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से ठीक वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,56,845 हो गई है.
कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर कम होकर 1.42 फीसदी रह गई है जबकि संक्रमणमुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.32 फीसदी हो गई है. 1,37,342 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 फीसदी है.
कोरोना के नए स्ट्रेन और म्यूटेशन का खतरा
Corona Update: महाराष्ट्र के अमरावती में रैंडम सैंपल चेक में कोविड-19 का E484K म्यूटेशन मिला है जबकि यवतमाल में N440K म्यूटेशन पाया गया है. अमरावती में पाए गए नए म्यूटेशन की वजह से ही वहां पॉजिटिविटी रेट 56.7 फीसदी के पार निकल गया है जो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है.
वायरस अक्सर म्यूटेट होते हैं लेकिन कुछ म्यूटेशन से ज्यादा संक्रमण फैलता है. खास तौर पर ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए कोरोना वेरिएंट E484K म्यूटेशन ज्यादा जल्दी फैलता है.
भारत ने भी नए वेरिएंट के मद्देनजर इन देशों से आने वालों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो 22 फरवरी की रात 23 बजकर 59 मिनट से आगामी आदेश आने तक लागू रहेगी.