राहत की खबर: अरुणाचल में दो दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

Arunachal Pradesh: राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी चार लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

Arunachal Pradesh, COVID-19, Coronavirus, Corona update India, India recovery Rate, India covid news, COVID-19 Update

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में पिछले दो दिनों से कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी चार लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में कोविड-19 के कुल 16,831 मामले सामने आए हैं. इनमें से 16,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 56 लोगों की वायरस से मौत हो गई.

डॉ. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 3,98,385 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.

राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि अभी तक राज्य में कुल 20,280 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लग चुके हैं.

पडुंग ने बताया कि राज्य (Arunachal Pradesh) का स्वास्थ्य विभाग सोमवार, बृस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सप्ताह में चार दिन कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है.

उन्होंने बताया कि में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के सात मामले अभी तक सामने आए हैं.

राज्य को केन्द्र से अभी तक ‘कोविशिल्ड’ टीके की 32 हजार खुराक मिली हैं.

भारत के रिकवरी रेट में आया सुधार

भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 12,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,71,294 हो गए, जिनमें से 1,05,73,372 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,05,73,372 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक (Recovery Rate) होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.26 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस (Coronavirus) से 108 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,360 हो गई.

देश में अभी 1,42,562 लोगों का कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है.

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की इस खुशखबरी से पहले दिल्ली में भी कोरोना के मोर्चे पर राहत की खबर आई थी जब 24 घंटों में राज्य में कोरोना से एक भी मृत्यू नहीं हुई.

Published - February 11, 2021, 12:30 IST