महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 668 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 (Covid-19) के 668 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण (Covid-19) के कुल मामले बढ़कर 2,64,918 हो गए.

COVID19 Update, corona, covid, corona cases in india, covid cases

Pic: Pixabay

Pic: Pixabay

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 (Covid-19) के 668 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण (Covid-19) के कुल मामले बढ़कर 2,64,918 हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वायरस से चार और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,272 हो गई. यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.37 प्रतिशत है.

अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2,52,597 लोग संक्रमण (Covid-19) मुक्त हो चुके हैं, यहां मरीजों के ठीक होने की दर 95.35 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 6,049 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 45,973 मामले सामने आए हैं और वायरस से 1,205 लोगों की मौत हुई है.

सिक्किम में भी कोविड के मरीज बढ़े
सिक्किम में कोविड-19 (Covid-19) के आठ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 6,145 हो गए. राज्य के आईईसी के सदस्य सोनम भूटिया ने बताया कि नए मामलों में से पांच नए मामले दक्षिणी सिक्किम और तीन पूर्वी सिक्किम में सामने आए.
उन्होंने बताया कि हिमालय राज्य में अभी 46 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 5,867 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. यहां वायरस से 135 लोगों की मौत हुई है जबकि 97 मरीज अन्य राज्य चले गए.
अधिकारी ने बताया कि सिक्किम में अभी तक कुल 78,771 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.

लगातार बढ़ रहे मरीज
कोविड के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. गुजरात सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अहमदाबाद सहित राज्य के चार प्रमुख शहरों में लगाया गया रात का कर्फ्यू (Night Curfew) 15 दिन और बढ़ाने का निर्यण किया है.

अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात के कर्फ्यू (Night Curfew) की अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो रही थी.

शुक्रवार रात जारी एक बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हाल में बढ़ने के बाद सरकार ने चार नगर निगमों में रात का कर्फ्यू 15 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है.

Published - March 1, 2021, 10:24 IST