इस तारीख से मिलेगा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, सरकार देगी डिस्‍काउंट

इस स्कीम में यदि आप डिजिटल तरीके से निवेश करते हैं, तो सरकार यहां 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी देती है.

इस तारीख से मिलेगा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, सरकार देगी डिस्‍काउंट

सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो अगले सप्ताह आपके लिए एक शानदार मौका है. भारतीय रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज़ पेश करने जा रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आप 12 से 16 फरवरी के बीच निवेश कर सकते हैं. बॉन्ड जारी करने की तारीख 21 फरवरी, 2024 तय की गई है.

फिलहाल सरकार ने गोल्ड बॉन्ड की दरों की घोषणा नहीं की है. इस स्कीम में यदि आप डिजिटल तरीके से निवेश करते हैं, तो सरकार यहां 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी देती है.

इससे पहले एसजीबी योजना 2023-24 की सीरीज-3 18 से 22 दिसंबर के बीच खुली थी. इसमें इश्यू प्राइस 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था. गोल्ड बॉन्ड में सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा व्यक्तिगत निवेशकों और एचयूएफ के लिए न्यूनतमम 1 ग्राम से लेकर 4 किलो तक है. वहीं ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्तीय वर्ष है. इसके अलावा निवेशकों को 2.5 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता है.

वित्त मंत्रालय ने मुताबिक आप किसी भी सरकारी या निजी बैंक के माध्यम से गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को इससे बाहर रखा गया है. इसके अलावा आप स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) के माध्यम से भी बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा डाकघर और एनएसई और बीएसई के माध्यम से भी बॉण्ड में निवेश कर सकते हैं.

Published - February 8, 2024, 08:38 IST