ग्लोबल मार्केट्स में आई बिकवाली के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ, चांदी की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 69,159 रुपये प्रति किलो हो गयी, जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था.
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर सोने में बिकवाली के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 358 रुपये की गिरावट आई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.56 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
MCX पर भी टूटा सोना
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,371 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 151 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,371 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,350 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.50 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,789 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
चांदी वायदा की कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी वायदा कीमत 180 रुपए की तेजी के साथ 69,723 रुपये प्रति किलो हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 180 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,723 रुपए प्रति किलो हो गयी जिसमें 7,407 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.97 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.