Today Gold Price: दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव चढ़ा, चांदी में आई बड़ी गिरावट

Today Gold price- चांदी की कीमतें 200 रुपए की गिरावट के साथ राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतें 66,536 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

Gold, Gold rate today, Today gold price, Gold-Silver price, 10 Gram gold price

स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था

स्थानीय सोना वायदा शुक्रवार को 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था

रिकॉर्ड हाई से करीब 12000 रुपए सस्ता होने के बाद सोने की कीमतों (Today Gold price) में तेजी का दौर शुरू हो गया है. लेकिन, अभी भी देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 45,000 रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे ही बनी हुई है. बुधवार को दिल्ली में सोने के दाम (Delhi Gold price) में 60 रुपए की तेजी देखी गई है. इस तेजी के बाद भी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 44,519 रुपए पर बनी हुई है. वहीं, चांदी की बात करें तो यह 200 रुपए महंगा हुआ है.

चांदी की कीमतें 200 रुपए की गिरावट के साथ देश की राजधानी दिल्ली में चांदी (Silver price today) की कीमतें 66,536 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में तेजी रही जबकि चांदी में गिरावट का रुख देखने को मिला. इससे पहले मगंलवार को चांदी की कीमतें 66,736 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.

घरेलू मार्केट के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों (Gold rate) में तेजी दर्ज की गई. अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने में 1.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई . जबकि चांदी की कीमतें सपाट स्तर पर रही. एचडीएफसी के तपन पटेल के मुताबिक बेहतर ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा जिस कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली.

सुबह से तेजी का रुख

सोने की कीमतों में सुबह भी तेजी का रुख देखने को मिला था. आज सुबह एमसीएक्स पर सोना 77 रुपए की तेजी के साथ 44890 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला. शुरूआती कारोबार में MCX पर अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 108 रुपए की तेजी के साथ 44921 के स्तर पर और जून डिलिवरी वाला सोना 91 रुपए की तेजी के साथ 45282 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट (Gold rate International market) की बात करें तो अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 3.25 डॉलर की तेजी ( +0.19%) के साथ 1,734.15 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

मांग में तेजी का असर

शादी और त्योहार का भी सीजन नजदीक आ गया है. ऐसे में छोटे शहरों में मांग में काफी तेजी आई है. यह जानकारी PN Gadgil and Sons के सीओओ अमित मोदक ने दी है. डीलर्स इस समय ग्राहकों से प्रीमियम वसूल रहे हैं. डीलर अभी डमेस्टिक प्राइस पर 6 डॉलर प्रति आउंस प्रीमियम चार्ज, 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी सेल्स टैक्स वसूल रहे हैं. पहले प्रीमियम चार्ज 5 फीसदी था. 1 आउंस में 28.34 ग्राम होता है.

Published - March 17, 2021, 07:43 IST