सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा अवसर

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 11 सितंबर से 15 सितंबर तक निवेश का मौका

सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा अवसर
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की नई सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 11 सितंबर यानी सोमवार से खुलेगी. अगर आप भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB Latest Tranche) में निवेश करना चाहते हैं तो 11 सितंबर से लेकर 15 सितंबर, 2023 तक इसमें निवेश कर सकते हैं. मतलब कि आपके पास 5 दिन सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है. आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज की दूसरी किस्त का इश्यू प्राइस 5,923 रुपए प्रति ग्राम तय किया है.
50 रुपए डिस्काउंट मिलेगा 
सरकार ने आरबीआई के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल मोड के माध्यम से आवेदन के खिलाफ भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम कम की छूट देने का निर्णय लिया है. छूट के बाद निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड 5,873 रुपए प्रति ग्राम पर मिलेगा.
कहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड?
अगर आप गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आप इसको सभी बैंकों से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) के जरिए भी खरीद सकते हैं. डाकघर की प्रमुख शाखाओं में गोल्ड बॉन्ड में निवेश की सुविधा उपलब्ध है.
कितना खरीद सकते हैं सोना?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आपको कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश करना होगा, जबकि आप व्यक्तिगत रूप से अधिकतम चार किलोग्राम सोना खरीद सकते हैं. ट्रस्ट के नाम पर 20 किलोग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है.
Published - September 8, 2023, 08:12 IST