सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए नई सीरीज शुरू, जानिए क्या है कीमत?

सस्ता सोना खरीदने का शानदार मौका

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की नई सीरीज सोमवार से खुल गई है. अगर आप भी इस सरकारी स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB Latest Tranche) में निवेश करना चाहते हैं तो आज 19 जून से लेकर 23 जून, 2023 तक इस किस्त में निवेश कर सकते हैं. यानी आपके पास 5 दिन तक सस्ता सोना (How to Invest In Sovereign Gold Bond ) खरीदने का बढ़िया मौका है.

गौरतलब है कि यह गोल्ड बॉन्ड स्कीम आरबीआई जारी करता है. इसमें आप सुरक्षित निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसमें सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार की ओर से दी जाती है. इसमें आप मार्केट से कम प्राइस पर गोल्ड खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस चरण का इश्यू प्राइस समेत सभी डिटेल्स.

क्या है बॉन्ड की कीमत?

आरबीआई की तरफ से जारी प्रेस नोट के अनुसार इस किस्त यानी एसजीबी सीरीज-1 (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 Series I ) के तहत गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,926 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लिए इश्यू का प्राइस (Sovereign Gold Bond price) सब्सक्रिप्शन से पहले अंतिम तीन कारोबारी दिन और 999 शुद्धता वाले सोने के बंद मूल्य के साधारण औसत के आधार पर तय किया जाता है.

यहां मिलेगी एक्स्ट्रा छूट

केंद्रीय बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आप इस इश्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. यानी इन निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 5,876 रुपए प्रति ग्राम है.

SGB पर 2.50% का रिटर्न

इस खास स्कीम में निवेशकों को 2.50 फीसद सालाना की दर से निश्चिन्त ब्याज मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी कुल 8 सालों में होती है. लेकिन आप चाहें तो 5वें साल में भी इसे बेच सकते हैं. आरबीआई ने बताया है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज सितंबर में जारी की जाएगी.

कैसे होता है भुगतान?

इस स्कीम के तहत 20,000 रुपए तक के मूल्य के गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को खरीदने के लिए नकद भुगतान किया जा सकता है. लेकिन इससे ज्यादा के मूल्य के रकम के भुगतान के लिए आपको चेक, ड्राफ्ट या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के जरिए करना होगा.

कहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड?

अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप सॉवरन गोल्ड बॉन्ड को सभी बैंकों से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) के जरिए खरीद सकते हैं. डाकघर की प्रमुख शाखाओं में गोल्ड बॉन्ड में निवेश की सुविधा दी जा रही है.

कितना खरीद सकते हैं सोना?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (How to Invest In Sovereign Gold Bond ) स्कीम के तहत आपको कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश करना होगा, जबकि आप व्यक्तिगत रूप से अधिकतम चार किलोग्राम सोना खरीद सकते हैं. ट्रस्ट के नाम पर 20 किलोग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है. आरबीआई ने बताया है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज सितंबर में जारी की जाएगी.

Published - June 19, 2023, 02:30 IST