Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की इस वित्त वर्ष की पहली सीरिज (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 Series I ) 19 जून को खुल चुकी है. अगर आप भी इस सरकारी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास 23 जून, 2023 तक का मौका है. इस स्कीम (SGB Latest Tranche) में पिछले आठ सालों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन अब सोने का भाव अपने उपरी स्तर पर है, जिसके चलते आगे मौजूदा निवश पर पहले जैसा रिटर्न नहीं मिल पाएगा.
कितना रिटर्न?
हालांकि ऐसे निवेशक जो बिना रिस्क लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर विकल्प (Sovereign Gold Bond price) है. अगर आप इस इश्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. यानी इन निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 5,876 रुपए प्रति ग्राम है. केंद्र सरकार ने नवंबर 2015 में एसजीबी स्कीम की शुरुआत की थी. सरकार के इस सुपरहिट योजना ने अपने निवेशकों को वार्षिक आधार पर औसतन 13.7% का रिटर्न दिया. दरअसल, वैश्विक बाजारों में चल रहे उठा-पटक के बीच सोने की कीमत ने रफ़्तार पकड़ी है. ऐसे में, इस स्कीम में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है. सोने की कीमतों में वृद्धि ने इसके रिटर्न को और बढ़ा दिया है.
2.50 परसेंट का फिक्स्ड ब्याज
यह स्कीम लोगों की खास पसंद है क्योंकि आठ साल की मैच्योरिटी के बाद कैपिटल गेन टैक्स फ्री हो जाता है. इसके अलावा, इस बॉन्ड की वैल्यू पर सरकार 2.50 परसेंट का फिक्स्ड ब्याज भी देती है. यानी इसमें निवेशकों को बिना रिस्क लिए हर तरह से फायदा है. सरकार के ब्याज के अलावा, गोल्ड बॉन्ड की विभिन्न सीरीज ने निवेशकों को 4.68 फीसद से 51.89 फीसद तक का तगड़ा रिटर्न दिया है.
इस बॉन्ड में निवेशकों ने जितनी जल्दी निवेश किया, उसे उतना ज्यादा फायदा मिल रह है. जैसे अगर किसी ने जनवरी 2022 वाली सीरीज में निवेश किया होगा तो उसे अब तक 24 फीसद का तगड़ा रिटर्न मिला होगा. वहीं, अगर किसी ने इससे पहले खुली मार्च 2023 सीरिज में निवेश किया होगा तो उसे अब तक 5.1 फीसद का रिटर्न मिला है.
निवेशकों को किया मालामाल
इससे पहले अगर किसी निवेशक ने नवंबर 2015 में आए एसजीबी के पहले इश्यू में एक ग्राम सोने के लिए 2684 रुपए निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 6017 रुपए होगी. अब अगर वह निवेशक इस भाव पर भी इस स्कीम से बाहर अत है तो उसे 125 फीसद का जबरदस्त रिटर्न मिलेगा. यानी सी स्कीम में आपके पास सुरखित और तगड़ा रिटर्न पाने का शानदार मौका है.
सुरक्षित निवेश
एसजीबी हर लिहाज से सुरक्षित निवेश है. इसमें रिर्टन तो निश्चित रहता ही है. यह फिजिकल गोल्ड की तुलना में भी ज्यादा सुरक्षित है. यानी इसे सहेजने का झंझट नहीं होता है. दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने के चलते इसकी शुद्धता पर भी कोई शंका नहीं होती है.