सोना बेचने से पहले जरूर पता कर लें ये बातें

आपको यह पता होना चाहिए कि आपके सोने का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा

सोना बेचने से पहले जरूर पता कर लें ये बातें

सोने को सुरक्षित निवेश के साथ-साथ मुश्किल वक्त का साथी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे आप आसानी से बेचकर पैसे जुटा सकते हैं. सोना बेचना बेहद आसान है क्योंकि इसके खरीदार कभी कम नहीं होते हैं. आमतौर पर ज्वैलरी में नग जुड़े होते हैं जिस वजह से सुनार सोने की कम कीमत आंकते हैं. लेकिन डिजिटल गोल्ड में यह समस्या भी नहीं रहती हैं. डिजिटल सोना बेचने के मामले में, मेकिंग चार्ज आदि के लिए कोई कटौती नहीं होती है.अगर आपके पास गोल्ड है और आप उसे बेचना चाहते हैं तो यह बातें जरूर ध्यान रखें. हालांकि डिजिटल गोल्ड बेचने की प्रक्रिया ज्यादा आसान है. उसमें शुद्धता को लेकर कोई चिंता नहीं रहती.

सोने की बाजार में क्या कीमत है?
सोना बेचने से पहले आपको यह जरूर पता कर लेना चाहिए कि फिलहाल बाजार में सोने की क्या कीमत है. इस जानकारी के बाद ही आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि सोना बेचने पर आप फायदे में हैं या नुकसान में.

शुद्धता की जांच करें
सोना बेचने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आपका गोल्ड कितने कैरेट है. सोने की अच्छी कीमत पाने के लिए एक भरोसेमंद सोना खरीदार ढूंढना आवश्यक है. आप अपने आसपास के खरीदारों को ढूंढने के लिए रिसर्च कर सकते हैं. ग्राहकों के रिव्यू पढ़ सकते हैं. इसके बाद यह जरूर करें कि क्या वह मान्यता प्राप्त हैं और उनके पास लाइसेंस है.

अतिरिक्त शुल्क के बारे में पता करें
कुछ सोने के खरीदार अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं या आपके सोने के मूल्य का कुछ फीसद हिस्सा काट सकते हैं. बेचने के लिए सहमत होने से पहले इसमें शामिल किसी भी अतिरिक्त शुल्क के बारे में पूछ लेना चाहिए.

प्रक्रिया समझना जरूरी
सोना बेचने से पहले आपको उसे बेचने की प्रक्रिया की अच्छी समझ होना जरूरी है. आपको यह पता होना चाहिए कि आपके सोने का मूल्यांकन कैसे किया जाएगा, आपको पैसे कैसे मिलेंगे. यह जानना जरूरी है कि कहीं इसमें कोई कागजी कार्रवाई तो शामिल नहीं.

Published - July 1, 2023, 02:37 IST