सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) की पहली किस्त सोमवार (17 मई, 2021) को जारी हो गई है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को घर बैठे ही ऑनलाइन SGB खरीदने की सहूलियत दे रहा है.
जो लोग ऑनलाइन SGB में पैसा लगाना चाहते हैं उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके अलावा, इन SGB पर न तो आपको कोई GST देना है और न ही फिजिकल गोल्ड की तरह से इन पर आपको मेकिंग चार्ज ही चुकाना है.
एक बड़ा फायदा ये भी है कि इन बॉन्ड्स की सभी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग भी की जा सकती है.
SGB की पहली किस्त 17 मई से 21 मई तक खुली रहेगी.
कैसे करें इनवेस्ट?
SBI कस्टमर्स इसके पोर्टल पर जाकर SGB को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको SBI पोर्टल की e-services पर जाना होगा. इसके अलावा, आप 1800112211 पर कॉल भी कर सकते हैं. या आप bank.sbi पर भी विजट कर सकते हैं.
पोर्टल पर जाकर आप जितना गोल्ड खरीदना चाहते हैं उसकी मात्रा तय कर सकते हैं और पेमेंट के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
पैसे आपके खाते से कट जाएंगे और आपको तुरंत ही एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा.
10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी SBI कस्टमर इन बॉन्ड्स को खरीद सकता है. हालांकि, कुछ बेसिक दस्तावेज इसके लिए लगेंगे.
प्राइस बैंड
इन बॉन्ड्स की खरीदारी के लिए दाम 4,777 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. लेकिन, अगर आप इन्हें ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको प्रति ग्राम 4,727 रुपये ही चुकाने होंगे.
टेन्योर और रिटर्न?
रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से ये बॉन्ड जारी करता है. इनमें 8 साल का लॉक-इन होता है. आपको निवेश के साथ ही हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है.
एक बॉन्ड एक ग्राम गोल्ड को दर्शाता है. निवेश की कुल अवधि 8 साल होती है लेकिन निवेश के 5वें साल से इससे एक्जिट करने का विकल्प मिल जाता है.
SGB में कम से कम 1 ग्राम सोने का निवेश करना होता है. जबकि एक व्यक्ति या HUF अधिकतम 4 किलोग्राम सोने का सब्सक्रिप्शन ले सकता है. वहीं ट्रस्ट के लिए ये सीमा 20 किलोग्राम की है.
नवंबर 2015 में फिजिकल गोल्ड की डिमांड घटाने के लिए और गोल्ड खरीदारी की बजाय इसे फाइनेंशियल सेविंग्स में बदलने के लिए सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) को लॉन्च किया गया था.