भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI सितंबर के दौरान सोने का बड़ा खरीदार बनकर उभरा है. केंद्रीय बैंक ने सितंबर के दौरान 7 टन सोने की खरीद की है और रिजर्व बैंक का कुल गोल्ड रिजर्व बढ़कर 807 टन हो गया है. रिजर्व बैंक ने 7 टन सोने की खरीद सितंबर के अंतिम हफ्ते के दौरान की है जब वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही थी. सितंबर से पहले अगस्त के दौरान रिजर्व बैंक ने 2 टन सोने की खरीद की थी. सितंबर में रिजर्व बैंक की कुल मासिक गोल्ड खरीद 14 महीने का ऊपरी स्तर है. इससे पहले जुलाई 2022 के दौरान रिजर्व बैंक ने करीब 13 टन सोने की खरीद की थी.
रिजर्व बैंक ने इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान कुल 19.2 टन सोने की खरीद की है. नवंबर 2009 में 200 टन सोने की खरीद करने के बाद रिजर्व बैंक ने लंबे समय के बाद मार्च 2018 से सोने की खरीद शुरू की थी और तब से लेकर अबतक रिजर्व बैंक करीब 250 टन सोने की खरीद कर चुका है.
हाल के दिनों में सिर्फ रिजर्व बैंक ने ही अपने सोने की खरीद नहीं बढ़ाई है बल्कि दुनिया के कई दूसरे बड़े केंद्रीय बैंक भी सोने की खरीद को बढ़ा रहे हैं. चीन के केंद्रीय बैंक ने अगस्त के दौरान 29 टन सोने की खरीद की है और पिछले साल नवंबर से लेकर इस साल अगस्त तक चीन का केंद्रीय बैंक 155 टन सोना खरीद चुका है. चीन के केंद्रीय बैंक की कुल गोल्ड होल्डिंग 2165 टन तक पहुंच गई है. अगस्त के दौरान पोलैंड के केंद्रीय बैंक ने भी 18 टन और तुर्किए के केंद्रीय बैंक ने 15 टन सोने की खरीद की है.
दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों के पास गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत का केंद्रीय बैंक RBI 9वें स्थान पर है. अमेरिका के पास सबसे ज्यादा 8133 टन सोने का रिजर्व है, दूसरे नंबर पर 3352 टन रिजर्व के साथ जर्मनी, फिर 2451 टन के साथ इटली, 2437 टन के साथ फ्रांस, 2333 टन के साथ रूस. 2165 टन के साथ चीन, 1040 टन के साथ स्विटजरलैंड और 846 टन के साथ जापान है.