सस्ता सोने खरीदने का आज आखिरी मौका है. सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आज 16 फरवरी तक निवेश किया जा सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त में एक ग्राम सोने की कीमत 6,263 रुपए है. यह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज की चौथी किस्त है. अगर आप ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको इशू प्राइस पर प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी. इसका मतलब है कि ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको 6,213 रुपए प्रति ग्राम का भुगतान करना होगा.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9 फीसदी शुद्ध सोने में निवेश किया जाता है. इस बॉन्ड को आरबीआई जारी करता है. बाजार में पिछले दो दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. बीते कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 830 रुपए घटी है. वहीं बुधवार को सोने में 750 रुपए और गुरुवार को 80 रुपए की गिरावट आई है. दो दिनों में सोना 830 रुपए घटकर 62,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदते वक्त आपको 10 ग्राम सोना आपको 62,130 रुपए के भाव पर मिलेगा.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: अन्य जानकारी
SGB पर न तो आपको कोई GST देना है और न ही फिजिकल गोल्ड की तरह से इन पर आपको मेकिंग चार्ज चुकाना है. एक बड़ा फायदा ये भी है कि इन बॉन्ड्स की सभी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग भी की जा सकती है.
इनमें 8 साल का लॉक–इन होता है. आपको निवेश के साथ ही हर साल 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है. एक बॉन्ड एक ग्राम गोल्ड के बराबर होता है. निवेश की कुल अवधि 8 साल होती है लेकिन निवेश के 5वें साल से इससे एक्जिट करने का विकल्प मिल जाता है.
SGB में कम से कम 1 ग्राम सोने का निवेश करना होता है. जबकि एक व्यक्ति या HUF अधिकतम 4 किलोग्राम सोने का सब्सक्रिप्शन ले सकता है. वहीं ट्रस्ट के लिए ये सीमा 20 किलोग्राम की है.