मंगलवार को भी देश में सोने के दाम में गिरावट दर्ज हुई है. मुंबई में सोने के दाम 100 रुपये गिरकर 42,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहे हैं. ये 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम है. जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का दाम 43,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. दिल्ली की अगर बात करें तो सोने का दाम 22 कैरेट में 44,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड का दाम 48,070 रुपये पर चल रहा है. इस साल फरवरी में 24 कैरेट सोने के दाम साल के सबसे ऊपरी बिंदु 52,270 रुपये तक चले गए थे. उस वक्त 22 कैरेट सोने के दाम 48,150 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि, इसके बाद से सोने के दाम नीचे आ रहे हैं.
पिछले साल अगस्त में सोने की कीमतें MCX पर 56,191 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थीं. इसके बाद से पिछले 6 महीने में सोना 11,500 रुपये से ज्यादा टूट चुका है. दरअसल, अमरीका में बॉन्ड यील्ड में जारी तेजी के दौर के चलते सोने की कीमतें नीचे गिर रही हैं. जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. इसके चलते कई सवाल पैदा हो रहे हैं, मसलन क्या सोने में निवेश का ये सही मौका है?
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर फैल रही है और इसके चलते स्टॉक मार्केट्स पर दबाव बना हुआ है. दूसरी ओर कोविड के डर से निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ सकते हैं और सोना उनकी तरजीह बनता है. ऐसे में आने वाले दिनों में क्या सोने के दाम ऊपर जा सकते हैं और इस लिहाज से सोने की मौजूदा कम कीमतें लोगों को इसमें एंट्री का एक सही मौका दे रही हैं?
ऐसे में क्या ये सोने में निवेश का सही मौका है?
जानकार कहते हैं कि इस वक्त सोने में निवेश के लिहाज से एक अच्छा मौका बन रहा है. भोपाल की बुलियन ट्रेडिंग से जुड़ी हुई फर्म अरिहंत कॉर्प के मालिक स्मिथ जैन कहते हैं, “गोल्ड पिछले कुछ वक्त में ही 13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरा है. ऐसे में इस वक्त गोल्ड बार या सिक्के खरीदे जा सकते हैं.”
वे कहते हैं कि इस वक्त पूरी दुनिया में कोई बड़ी हलचल नहीं है. इस वजह से लोग दूसरे एसेट क्लास में पैसे लगा रहे हैं. जैन कहते हैं, “हालांकि, अगर कोविड के हालात बिगड़ते हैं तो सोना फिर से ऊपर जा सकता है.”
वे कहते हैं कि सोना भोपाल में 60,000 रुपये से ऊपर का लेवल देख चुका है और अब ये फिर से उस ऊंचाई तक जा सकता है. ऐसे में अगर मौजूदा भाव के लिहाज से देखा जाए तो सोने में अच्छा रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है.
जैन कहते हैं कि इस वक्त फिजिकल गोल्ड लेने में इस वजह से भी फायदा है क्योंकि इसमें लिक्विडिटी ज्यादा होती है और इसका कोई लॉकइन पीरियड नहीं है. ऐसे में इसकी कभी भी बिक्री की जा सकती है.