गोल्ड ETF में निवेशकों का रुझान बढ़ा, अक्टूबर में आए 841 करोड़ रुपए

अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में 1,028 करोड़ रुपए निवेश किए गए थे

गोल्ड ETF में निवेशकों का रुझान बढ़ा, अक्टूबर में आए 841 करोड़ रुपए

अनिश्चित समय के दौरान सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की ओर निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है. उन्होंने अक्टूबर में इन निवेश योजनाओं में 841 करोड़ रुपए निवेश किए, जबकि इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 175 करोड़ रुपए था. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड ईटीएफ का परिसंपत्ति आधार भी बढ़ गया.

दिवाली धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की खरीदारी शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुई. सोने की कीमतों में नरमी के साथ उपभोक्ता मांग में सुधार के चलते इसमें तेजी हुई. गौरतलब है कि भारत सोने का दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. मॉर्निंगस्टार इंवेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के विश्लेषक और शोध प्रबंधक मेल्विन सैंटारिटा ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका में ब्याज दर में बढ़ोतरी की आशंका, मुद्रास्फीति के उच्च स्तर पर बने रहने और वृद्धि दर धीमी होने के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बनी हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक सोने से जुड़े ईटीएफ में पिछले महीने 841 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि सितंबर में यह 175.3 करोड़ रुपए था. अगस्त में इस श्रेणी में 1,028 करोड़ रुपए निवेश किए गए थे, जो 16 महीनों में सबसे अधिक मासिक प्रवाह था.

Published - November 10, 2023, 04:15 IST