RBI ने खरीदा 9 टन सोना, गोल्‍ड रिजर्व पहुंचा 812 टन

2023 में दुनियाभर के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ने 244 टन सोने की बिक्री की थी.

RBI ने खरीदा 9 टन सोना, गोल्‍ड रिजर्व पहुंचा 812 टन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2024 की शुरुआत सोने की बड़ी खरीद के साथ की है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी के दौरान रिजर्व बैंक ने 9 टन सोने की खरीद की है और रिजर्व बैंक का कुल गोल्ड रिजर्व बढ़कर 812 टन हो गया है. रिजर्व बैंक की यह गोल्ड खरीद जुलाई 2022 के बाद सबसे बड़ी मासिक खरीद है. अक्टूबर 2023 के बाद RBI ने इस पहली बार सोने की खरीदारी की है. जनवरी के दौरान दुनियाभऱ के केंद्रीय बैंकों में भारतीय रिजर्व बैंक सोने का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार रहा है. पहले स्थान पर 12 टन गोल्ड के साथ तुर्किए का केंद्रीय बैंक रहा जबकि दूसरे नंबर पर 10 टन खरीद के साथ चीन का केंद्रीय बैंक रहा. जनवरी के दौरान केंद्रीय बैंकों की कुल गोल्ड खरीद 39 टन दर्ज की गई है जो दिसंबर के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है. दिसंबर के दौरान केंद्रीय बैंकों ने कुल मिलाकर 17 टन सोना खरीदा था.

2023 में जहां एक तरफ केंद्रीय बैंक सोने की लगातार खरीद बढ़ा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ गोल्ड ईटीएफ ऊंचा भाव देखते हुए अपना सोना बेच रहे थे. 2023 में दुनियाभर के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ने 244 टन सोने की बिक्री की थी और उनकी इस बिक्री का सिलसिला 2024 में भी बना हुआ है. जनवरी और फरवरी के दौरान गोल्ड ETFs की गोल्ड होल्डिंग करीब 100 टन घट चुकी है. जनवरी में उन्होंने 51 टन सोना बेचा था और अब फरवरी में 49 टन की बिक्री की है. उनकी कुल गोल्ड होल्डिंग घटकर 3126 टन रह गई है.

Published - March 7, 2024, 09:38 IST