Gold Smuggling के मामलों में जोरदार उछाल, अक्टूबर तक 3,917 किलो सोना जब्त

2023 में अक्टूबर तक देशभर में सोने की तस्करी के 4,798 मामले दर्ज किए जा चुके हैं

gold

gold

gold

देश में इस साल सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के मामलों में जोरदार उछाल देखने को मिला है और तस्करी के मामलों में सोने की जब्ती भी बढ़ी है. मंगलवार को सरकार की तरफ से संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक 2023 में अक्टूबर तक देशभर में सोने की तस्करी के 4,798 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, इन मामलों की तुलना अगर पूरे 2022 के मामलों से करें तो भी आंकड़ा 20 फीसद ज्यादा है. 2022 में पूरे साल देश में Gold Smuggling के 3982 मामले दर्ज किए गए थे और 2022 में भी मामले 2021 के मुकाबले 63 फीसद ज्यादा थे.

संसद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया है कि इस साल अक्टूबर तक जिन राज्यों में सबसे ज्यादा सोने की तस्करी हुई है उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल प्रमुख हैं. 2023 में अक्टूबर तक महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में क्रमश: 1,357 मामले, 894 मामले और 728 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इसी अवधि में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लेह और लदाख में सोने की तस्करी के कुल 577 मामले दर्ज किए गए हैं. ओडिशा इकलौता ऐसा राज्य है जहां सोने की तस्करी के सबसे कम सिर्फ 2 मामले दर्ज किए गए हैं.

पंकज चौधरी ने कहा कि इस साल अक्टूबर तक तस्करों से कुल 3,917.52 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है, जबकि 2022 में 3,502.16 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था. 2021 और 2020 में सोने के तस्करों से क्रमश: 2,383.38 किलोग्राम और 2,154.58 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था.

Published - December 12, 2023, 06:29 IST