पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2023 की तीसरी तिमाही में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की सोने में खरीदारी 27 फीसद कम दर्ज की गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल यानी WGC की ताजा रिपोर्ट के मुताबकि इस साल सितंबर तिमाही के दौरान केंद्रीय बैंकों ने 337.1 टन सोने की खरीद की थी, जबकि पिछले साल इस दौरान यह आंकड़ा 458.8 टन का था. दूसरी ओर तिमाही आधार पर केंद्रीय बैंकों की खरीद में 120 फीसद का इजाफा होने के साथ ही 2022 कि तीसरी तिमाही के बाद दूसरी ऐसी तिमाही रही है जिसमें केंद्रीय बैंकों की ओर से सबसे ज्यादा सोने की खरीद हुई है.
चीन ने इस साल अब तक 181 टन सोना खरीदा
2023 में अब तक केंद्रीय बैंक 800 टन सोने की खरीद कर चुके हैं जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14 फीसद ज्यादा है. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने तीसरी तिमाही के दौरान अपने सोने के भंडार में 78 टन की बढ़ोतरी के साथ वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े खरीदार का खिताब हासिल किया है. इस साल की शुरुआत से चीन के केंद्रीय बैंक ने 181 टन (कुल भंडार के 4 फीसद के बराबर) सोना खरीदा है और अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाकर 2,192 टन कर लिया है.
सोने की खरीद में चीन के बाद नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड (NBP) दूसरे पायदान पर है. तीसरी तिमाही में एनबीपी ने 57 टन सोने की खरीद की थी, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 48 टन का था. पहली तिमाही में एनबीपी ने सोने की कोई भी खरीद नहीं की थी. रिपोर्ट के मुताबिक एनबीपी ने इस साल अभी तक कुल 105 टन सोने की खरीद की है. नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड का मौजूदा गोल्ड रिजर्व 334 टन है जो कि कुल गोल्ड रिजर्व का 11 फीसद है.