Gold Prices Update: दिल्‍ली में सोने-चांदी के क्‍या रहे भाव? यहां देखें खरीदने के लिए कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी

Gold-Silver Price today: मार्च से अब तक सोना 2,093 रुपये महंगा हो चुका है. जिस तरह से ट्रेंड जारी है बहुत जल्द सोना 50 हजारी हो जाएगा.

Today gold price, Yellow metal price, Gold rate today, Gold all time high, Gold lowest level, Gold price Chart, Gold price outlook

Gold-Silver Price Today: वैश्विक कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के चलते कीमती धातुओं की कीमतों में कमी आई. शुक्रवार को दिल्‍ली के सराफा बाजार में 191 रुपए की गिरावट के साथ सोना (Gold) 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 46,474 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 1,062 रुपये से गिरकर 67,795 रुपये प्रति किलो के भाव पर दर्ज हुई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे

शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) 191 रुपये की गिरावट के साथ 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 46,474 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,769 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.92 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 191 रुपये की गिरावट आई. वहीं, एक किलोग्राम चांदी 1,062 रुपये कम होकर 67,795 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,857 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44,190 रुपये थी, जो अब 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. अब तक सोना 2,093 रुपये महंगा हो चुका है.

कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. यही वजह है कि होली के बाद से सोने (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है.

बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है उस हिसाब से बहुत जल्द सोना 50 हजारी हो जाएगा.

Published - April 30, 2021, 06:05 IST