सोने-चांदी की कीमतों में आ गई इतनी गिरावट, फटाफट देखें दाम

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,858 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

GOLD SILVER PRICE TODAY, GOLD, SILVER, BULLION, MUMBAI, CHENNAI, KOLKATA, DELHI

ज्वेलर्स की हड़ताल से सोने की कीमतों में आ सकती है तेजी

ज्वेलर्स की हड़ताल से सोने की कीमतों में आ सकती है तेजी

Gold-Silver Price Today: कीमती धातुओं को खरीदने का अच्‍छा अवसर है. सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई है. सोमवार को द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में 464 रुपये की कमी के साथ सोना (Gold) 47,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 48,169 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 723 रुपये की गिरावट के साथ 70,420 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है.

आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे

सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में 464 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस तरह से गोल्ड का दाम 47,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 48,169 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,858 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 464 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 723 रुपये से गिरकर 70,420 रुपये प्रति किलो हो गया है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 71,143 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

31 मार्च से सोना 3,515 रुपये महंगा हो चुका

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44,190 रुपये थी, जो अब 47,705 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.

इस तरह अब तक सोना 3,515 रुपये महंगा हो चुका है. कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

यही वजह है कि होली के बाद से सोने (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है. उस हिसाब से बहुत जल्द सोने का भाव 50 हजार रुपये हो जाएगा.

Published - June 14, 2021, 05:44 IST