Gold Silver Price सोने और चांदी की कीमत में लगातार उछाल के बाद अब बार फिर गिरावट शुरू हो गई है. आज यानी 23 मई को कारोबारी सत्र के दौरान सोने और चांदी में बड़ी गिरावट दिखी. सुबह बाजार शुरू होने के साथ ही चांदी की कीमत में 2,200 रुपए की गिरावट आ गई. गुरुवार को एमसीएक्स (MCX) पर चांदी दिन भर गिरावट के साथ कारोबार कर रही है. खबर लिखे जाने समय चांदी 1875 रुपए या 2.02 फीसद की गिरावट के साथ 91,138 रुपए पर कारोबार करती नजर आई. हालांकि सोने की कीमत में 158 रुपए की तेजी देखी गई.
घरेलू बाजार में MCX पर सोने का जून वायदा बीते दो दिनों में करीब 1,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूट चुका है, जबकि चांदी भी अपने रिकॉर्ड हाई से 95, 950 से करीब 4,617 रुपये प्रति किलो तक फिसल चुकी है. वैश्विक बाजार में भी सोने-चांदी की स्थिति ऐसी ही है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट का दौर है. कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा इसी हफ्ते की शुरुआत में 2,450 डॉलर प्रति औंस की हाई पर पहुंच गया लेकिन फिर ये 2,370 डॉलर के आसपास ही कारोबार कर रहे हैं.
सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी है. इससे पहले लगातार सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दिख रही थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी इस साल के अंत तक 1 लाख के पार जा सकती है. वैश्विक स्तर पर चल रहे भू-राजनितिक तनाव के बीच आरबीआई भी सोने के भंडार को बढ़ा रही है. केंद्रीय बैंक ने महज चार महीने में 24 लाख टन सोने का भंडारण किया है.