दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में चढ़ गया सोना, गिर गया चांदी का भाव, अभी देखें कीमतें

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,877 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था

gold, gold prices, bullion market, Gold Jewellery, Gold Jewellery Price, bullion association, WBBMJ

PTI -

PTI -

Gold-Silver Price Today: कीमती धातुओं के भावों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार को द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में 119 रुपये की बढ़ोतरी के साथ सोना (Gold) 47,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

जबकि, पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 47,876 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 258 रुपये की गिरावट के साथ 70,998 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है.

आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे

शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में 119 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस तरह से गोल्ड का दाम 47,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 47,876 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,877 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 119 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, एक किलोग्राम चांदी 258 रुपये से कम होकर 70,998 रुपये प्रति किलो हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 71,256 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

31 मार्च से सोना 3,145 रुपये महंगा हो चुका

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44,190 रुपये थी, जो अब 47,995 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.

इस तरह अब तक सोना 3,145 रुपये महंगा हो चुका है. कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

यही वजह है कि होली के बाद से सोने (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है. उस हिसाब से बहुत जल्द सोने का भाव 50 हजार रुपये हो जाएगा.

इस स्कीम की पहली किस्त का आज आखिरी दिन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) स्कीम की पहली किस्त का आज आखिरी दिन है. एक्सपर्ट बताते हैं कि लंबे समय के लिए गोल्ड में निवेश करना है तो SGB अच्छा विकल्प है, वहीं सेकेंडरी मार्केट में बॉन्ड बेच भी सकते हैं. फिजिकल गोल्ड की तुलना में गोल्ड बॉन्ड में आर्बिट्राज का फायदा है.

फिजिकल मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,730 रुपये (99.9 प्योरिटी) के करीब है, यानी कि 1 ग्राम 4,973 रुपये में मिलता है.

इसकी तुलना में गोल्ड बॉन्ड का दाम 4,777 रुपये है और 50 रुपये के डिस्काउंट के बाद आपको केवल प्रति ग्राम 4,727 रुपये ही चुकाने होंगे.

इस तरह से प्रति ग्राम 246 रुपये कम भाव में आप बॉन्ड खरीद सकते हैं और दो हफ्ते के बाद शेयर की तरह ट्रेड भी कर सकते हैं.

Published - May 21, 2021, 07:03 IST