दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में गिर गया सोने-चांदी का भाव, यहां फटाफट देखें कीमतें

Gold-Silver Price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,867 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.88 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

Gold-Silver Price Today, gold, silver, hdfc securities, delhi bullion market

PTI

PTI

Gold-Silver Price today: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. बुधवार को द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में 97 रुपये की गिरावट के साथ सोना (Gold) 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि, पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 47,950 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 1417 रुपये की गिरावट के साथ 71,815 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई.

आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) 97 रुपये की गिरावट आई. इस तरह से गोल्ड का दाम 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 47,950 रुपये पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,867 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.88 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 97 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं, एक किलोग्राम चांदी 1417 रुपये से गिरकर 71,815 रुपये प्रति किलो हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 73,232 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44,190 रुपये थी, जो अब 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.

इस तरह अब तक सोना 3,663 रुपये महंगा हो चुका है. कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

यही वजह है कि होली के बाद से सोने (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है. उस हिसाब से बहुत जल्द सोने का भाव 50 हजार रुपये हो जाएगा. ऐसे में निवेश करने के लिए यह समय बेहतर हो सकता है.

Published - May 19, 2021, 06:24 IST