Gold Prices Today: दिल्ली में आज इतने कम हुए सोने के दाम, यहां मिलेगी सर्राफा बाजार की पूरी खबर

Gold Silver Price today: 81 रुपये की गिरावट के साथ सोना 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 67,987 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही.

gold prices, gold, silver, delhi bullion market, gold price today

PTI

PTI

Gold Silver Price today: कीमती धातु के भावों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold) 81 रुपये की गिरावट के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 47,057 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 984 रुपए घटकर 67,987 रुपये प्रति किलो के भाव पर चली गई. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.

आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) 81 रुपये की गिरावट के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 47,057 रुपये पर बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,779 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 26.02 डॉलर प्रति औंस रही. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 81 रुपये की गिरावट आई. वहीं, एक किलो चांदी 984 रुपये कम होकर 67,987 रुपये पर रही. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,971 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. डॉलर के कमजोर पड़ने और महामारी की चिंता के कारण कीमती धातु के भाव कम हो गए. सोमवार के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 74.77 पर पहुंच गया.

निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44190 रुपये थी, जो 23 अप्रैल को 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इस तरह अप्रैल में अब तक सोना 2,786 रुपये महंगा हो चुका है. कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश में पैसा लगा रहे हैं. यही वजह है कि होली के बाद से सोना (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है उस हिसाब से बहुत जल्द सोना 50 हजारी हो जाएगा.

Published - April 26, 2021, 04:35 IST