नवरात्र के पहले दिन दिल्‍ली के सराफा बाजार में सस्‍ता हुआ सोना और चांदी, यहां देखें कीमतें

Gold-Silver Price Today: मंगलवार को दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोने का भाव 130 रुपये घटकर 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया

gold, gold prices, bullion market, Gold Jewellery, Gold Jewellery Price, bullion association, WBBMJ

PTI -

PTI -

Gold-Silver Price Today: नवरात्र के पहले कीमती धातुओं के भावों में कुछ गिरावट आई. मंगलवार को दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोने का भाव 130 रुपये घटकर 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 46,223 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. जबकि चांदी 305 रुपये की गिरावट के साथ 66,040 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक, कीमती धातुओं के अंतरराष्ट्रीय भावों में कमी आने के चलते यह स्थिति बनी है.

आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे
मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price Today) 130 रुपये घटकर 46,093 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 46,223 रुपये पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने का भाव 1,726 डॉलर और चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस रही. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 130 रुपये की कमी आई. वहीं, चांदी का भाव 305 रुपये की गिरावट के साथ 66,040 रुपये प्रति किलो रहा. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 66,345 रुपसे प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई.

निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे
कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में जिस तरह से ट्रेंड जारी है उस हिसाब से बहुत जल्द सोना 50 हजारी हो जाएगा. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44190 रुपए थी, जो 8 अप्रैल को बाजार खुलने पर 46152 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.

Published - April 13, 2021, 05:33 IST