अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के दाम 208 रुपए प्रति दस ग्राम तक लुढ़क गए है. हालांकि, इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी आई है. एक किलोग्राम चांदी के दाम 602 रुपये तक बढ़ गए है. कारोबारियों का कहना हैं कि रुपये में आई मजबूती की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव है. आने वाले दिनों में कीमतें और गिर सकती है.
सोने के नए दाम
HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 208 रुपये गिरकर 44,768 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर 1730 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है.
चांदी के नए दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 602 रुपये बढ़कर 68,194 रुपये हो गए है. ठीक एक दिन पहले यानी मंगलवार को दाम 67,592 रुपये पर बंद हुए थे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी के दाम गिरकर 26.68 डॉलर प्रति औंस है.
क्यों सस्ता हुआ सोना
HDFC सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट आई है. एक दिन में रुपया 45 पैसे मज़बूत हुआ है.
लागू होने वाला है नया नियम
जून 2021 से देश में केवल हॉलमार्क वाले सोने और चांदी के गहने (Hallmark Jewelry) बेचे जाएंगे. केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 में कहा था कि सोने के आभूषणों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग 15 जनवरी 2021 से लागू होगी, लेकिन जुलाई महीने में कोविड-19 के चलते सरकार ने यह तारीख 1 जून 2021 कर दी है.