होली के बाद सस्ते हुए सोना-चांदी, जानिए आज कितना रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver price today latest update- सोने के साथ चांदी के हाजिर भाव में भी मंगलवार को गिरावट आई. चांदी में 320 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई.

gold, gold prices, bullion market, Gold Jewellery, Gold Jewellery Price, bullion association, WBBMJ

PTI -

PTI -

होली के ठीक एक दिन बाद सोने के दाम सस्ते हो गए हैं. घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी (Gold Silver price) दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज की गई. HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने के घरेलू हाजिर भाव में मंगलवार को 138 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट से सोने का भाव 44,113 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. सिक्योरिटीज के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर भाव में गिरवाट आई है. गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 44,251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने के साथ ही चांदी (Gold Silver price) के हाजिर भाव में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. चांदी में 320 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से चांदी का भाव 63,212 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है. इससे पहले चांदी पिछले सत्र में 63,532 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ग्लोबल मार्केट का हाल
घरेलू मार्केट के साथ ग्लोबल मार्केट में भी दाम में गिरावट देखी गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो मंगलवार शाम को हाजिर और वायदा दोनों भाव गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे. सोने का वैश्विक वायदा भाव 1.13 फीसदी या 19.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1695.30 डॉलर प्रति औंस पर पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.96 फीसदी या 16.44 डॉलर की गिरावट के साथ 1695.76 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

क्या है गिरावट की वजह
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘बिकवाली के चलते कॉमेक्स (न्यूयॉर्क बेस्ड कमोडिटीज एक्सचेंज) पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, वहीं डॉलर में मजबूती से सोना दो हफ्ते के निम्म स्तर पर आ गया है. बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में सोना-चांदी की कीमतों में बिकवाली जारी रह सकती है. दरअसल कोरोना काल में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई थी. अगस्त में सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. लेकिन बजट के बाद से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अगस्त से अबतक सोना करीब 12000 रुपए सस्ता हो चुका है.

Published - March 30, 2021, 07:16 IST