Gold Price Today: सोने की कीमत ने लगातार दूसरे दिन बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी 84500 पर पहुंची

सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 140 रुपये बढ़कर 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रही हैं.

Gold Price Today: सोने की कीमत ने लगातार दूसरे दिन बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी 84500 पर पहुंची

Gold Price Latest Update: सोने की कीमत (Gold Price) आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 9 अप्रैल को 140 रुपये बढ़कर 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. सोमवार को सोना ऑल टाइम हाई 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते के कारोबारों सत्रों के दौरान भी सोने-चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी दिख रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने इसकी जानकारी दी है.

सोने-चांदी की कीमतें नई उंचाई पर 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘विदेशी बाजारों में तेजी के संकेतों के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 140 रुपये बढ़कर 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रही हैं. चांदी की कीमत भी 500 रुपये उछलकर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. गौरतलब है कि चांदी ने सोमवार को पहली बार 84,000 का स्तर पार किया है और आज भी इसमें तेजी जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में तेजी दिख रही है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

सौमिल गांधी ने कहा, ‘धातुओं के व्यापारियों ने इनकी कीमतों की रफ्तार जारी रखा है, इसलिए सोने-चांदी की कीमतें हर दिन नया हाई रिकॉर्ड बना रही हैं.  दूसरी तरफ, डॉलर सूचकांक के कारोबार में मंदी दिख रही है और अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार में भी गिरावट आई है. ऐसे में सुरक्षित निवेश के विकल्प की मांग में तेजी बनी हुई है.  सोने-चांदी की कीमत में आगे भी तेजी जारी रह सकती है.’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स (COMEX) पर हाजिर सोना अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 14 अमेरिकी डॉलर की तेजी के साथ 2,350 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. जबकि चांदी की कीमतें भी बढ़कर 28.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थीं जो पिछले कारोबारों सत्र में यह 27.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

Published - April 9, 2024, 06:13 IST