Gold Silver latest price: सोना 441 रुपये और चांदी 1148 रुपये हुई महंगी, कीमतों में आई तेजी

Gold Silver latest price: इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 28.28 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

Do You Know, How Much Gold You Can Hold at Home?

Picture: Pixabay - बेटी की शादी के लिए सोना खरीद हैं? जानिए घर पर कितना रख सकते हैं सोना? अगर ज्यादा सोना रखेंगे तो चुकाना होगा टैक्स.

Picture: Pixabay - बेटी की शादी के लिए सोना खरीद हैं? जानिए घर पर कितना रख सकते हैं सोना? अगर ज्यादा सोना रखेंगे तो चुकाना होगा टैक्स.

Gold Silver latest price: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 441 रुपये की तेजी के साथ 48530 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इसके पहले गुरुवार को यह 48089 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत पर मामूली दबाव दिख रहा है.

आज चांदी की कीमत (Silver rate) में भी तेजी देखी गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1148 रुपये की तेजी के साथ 71432 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. जबकि गुरुवार को यह 70284 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 28.28 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोने की कीमत पर दबाव दिख रहा है.

चांदी डिलिवरी का रेट

MCX पर डिलिवरी वाली चांदी (Silver latest rates) की कीमत में तेजी देखी जा रही है. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 466 रुपए की तेजी के साथ 72465 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. उसी तरह सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 433 रुपए की तेजी के साथ 73585 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

गोल्ड डिलिवरी का रेट

MCX पर दोपहर के 3.45 बजे अगस्त डिलिवरी वाला सोना 28 रुपए की गिरावट (Gold latest rates) के साथ 49170 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 35 रुपए की तेजी के साथ 49521 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - June 11, 2021, 04:46 IST