Gold Rate Today: सप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए क्‍या हैं नए रेट

Gold Rate Today: इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट है. दोपहर को यह 3.65 डॉलर की गिरावट के साथ 1888-35 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Do You Know, How Much Gold You Can Hold at Home?

Picture: Pixabay - बेटी की शादी के लिए सोना खरीद हैं? जानिए घर पर कितना रख सकते हैं सोना? अगर ज्यादा सोना रखेंगे तो चुकाना होगा टैक्स.

Picture: Pixabay - बेटी की शादी के लिए सोना खरीद हैं? जानिए घर पर कितना रख सकते हैं सोना? अगर ज्यादा सोना रखेंगे तो चुकाना होगा टैक्स.

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान गोल्‍ड की कीमतों में 152 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के मुताबिक, कमजोर वैश्विक रुख के चलते देश की राजधानी में दिल्‍ली सर्राफा बाजार में क्‍लोजिंग भाव 48107 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. जबकि इसके पहले सप्‍ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को 48259 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. दोपहर को 4.20 बजे यह 3.65 डॉलर की गिरावट के साथ 1888-35 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, ‘डॉलर की मजबूती के दबाव में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है.’

चांदी की कीमतें भी गिरी

चांदी भी पिछले कारोबार में 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम से 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,883 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 27.55 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है. चांदी इस समय 0.17 डॉलर की गिरावट के साथ 27.72 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

चांदी की कीमत पर दिख रहा दबाव

MCX पर इस समय चांदी की कीमत पर भी दबाव दिख रहा है. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 452 रुपये की गिरावट के साथ 71087 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर और सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 407 रुपये की गिरावट के साथ 72289 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

MCX पर सोने का रेट

डोमेस्टिक कमोडिटी मार्केट में सोना-चांदी पर इस समय दबाव दिख रहा है. शाम के 4.42 बजे MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 104 रुपए की गिरावट के साथ 48890 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर और अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 113 रुपये की गिरावट के साथ 49180 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - June 7, 2021, 05:48 IST