Gold में गिरावट का चौका, 4 दिन में 1700 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना- आज का भाव

महीने की शुरुआत गोल्ड के लिए अच्छी नहीं है. बजट में कस्टम ड्यूटी की कटौती को लेकर हुए ऐलान के बाद लगातार चौथे दिन सोना फिसल गया.

Today Gold Price, Gold, Gold price, 10 Gram gold rate, Gold price in Delhi

Gold rate today: महीने की शुरुआत गोल्ड के लिए अच्छी नहीं है. बजट में कस्टम ड्यूटी की कटौती को लेकर हुए ऐलान के बाद लगातार चौथे दिन सोना फिसल गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold) का भाव गुरुवार को 322 रुपए/10 ग्राम गिर गई. गिरावट के बाद सोने का भाव 47135 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. बुधवार को सोने का भाव 47457 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की बात करें तो आज इसमें 972 रुपए की गिरावट आई और चांदी का भाव फिसलकर 67170 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को इसका रेट 68142 रुपए प्रति किलोग्राम था. रुपए में तेजी के कारण सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमत पर दबाव बढ़ रहा है. आज रुपए में 6 पैसे की तेजी आई है और यह 72.90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

जनवरी के आखिरी दिन दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazaar) में सोने का भाव 48,844 रुपए प्रति दस ग्राम था, जबकि चांदी का रेट 69009 रुपए प्रति किलोग्राम था. इस तरह फरवरी में अब तक सोने की कीमत में 1709 रुपए की गिरावट आई है. उसी तरह चांदी की कीमत में 1839 रुपए की गिरावट आई है.

आने वाले दिनों में कीमत का क्या रहेगा मूवमेंट?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में दबाव दिख सकता है. वैक्सिनेशन का प्रोग्राम तेजी से चल रहा है जिसका असर दिखाई देगा. शादी का सीजन आने पर थोड़ी डिमांड दिख सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1770 डॉलर प्रति औंस और डमेस्टिक मार्केट में यह 46800-46000 के स्तर पर रह सकता है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन का कहना है कि सोने की डिमांड में पहले ही तेजी दर्ज की जा चुकी है. यह प्री-कोविड लेवल पर पहुंच चुका है. ऐसे में तुरंत इसकी डिमांड में उतनी तेजी की संभावना नहीं है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
MCX पर गोल्ड डिलिवरी में इस समय गिरावट देखी जा रही है. फरवरी डिलिवरी वाला सोना शाम के 5.45 बजे 400 रुपए की गिरावट के साथ 47350 रुपए प्रति दस ग्राम, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 469 रुपए की गिरावट के साथ 47347 रुपए प्रति दस ग्राम और जून डिलिवरी वाला सोना 437 रुपए की गिरावट के साथ 47470 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में इस समय अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 20.00 डॉलर की गिरावट (-1.09%) के साथ 1,815.10 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव
चांदी की कीमत में भी इस समय गिरावट देखी जा रही है. मार्च डिलिवरी वाली चांदी में इस समय 899 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 67666 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. उसी तरह मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 894 रुपए की गिरावट के साथ 68728 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है. मार्च डिलिवरी वाली चांदी इस समय 0.41 डॉलर की गिरावट (-1.54%) के साथ 26.47 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

Published - February 4, 2021, 06:01 IST