सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में तेजी का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने और चांदी के दाम बढ़े हैं. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव (Gold Price) 105 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. इंडस्ट्रियल मांग उछाल से चांदी का दाम भी चढ़ा. एक किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Price) में 1000 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. घरेलू बाजार में तेजी के उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में कमजोरी रही.
सोने का नया दाम (Gold Price on 18 March 2021)
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 105 रुपए चढ़कर 44,509 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,404 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत घटकर 1,738 डॉलर प्रति औंस रही.
चांदी का नया भाव (Silver Price on 18 March 2021)
आज चांदी की कीमत में शानदार तेजी आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,073 रुपए बढ़कर 67,364 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,291 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव सपाट 26.36 डॉलर प्रति औंस रहा.
सोने में तेजी की वजह
HDFC सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 105 रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह वैश्विक सोने की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाता है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, यूएस फड के बयान के बाद डॉलर पर दबाव बढ़ने से सोने मजबूत हुआ.
अपनी दो दिवसीय नीति बैठक के बाद यूएस फेड ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि वह 2023 तक अपनी प्रमुख ब्याज दर शून्य के पास रखने की उम्मीद करता है. पटेल ने कहा, COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) में गुरुवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस थी.