Today Gold Rate: होली से पहले सोने के भाव में क्या हुआ बदलाव, जानिए 10 ग्राम का रेट

Gold Rate Today- होली से पहले सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखी जा रही है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में उछाल आया.

Today Gold Price, Gold, Gold price, 10 Gram gold rate, Gold price in Delhi

होली से पहले सोने में तेजी और चांदी में गिरावट (Gold Silver rate) देखी जा रही है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold rate today) की कीमत में 44 रुपए का उछाल आया और यह 44347 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को यह 44303 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इसके उलट चांदी की कीमत (Silver rate today) में 637 रुपए की गिरावट आई और यह 64110 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. बुधवार को इसका भाव 64747 रुपए प्रति किलोग्राम थी.

इंटरनेशनल मार्केट के अलावा डमेस्टिक मार्केट में भी आज सोने की कीमत पर दबाव दिख रहा है. अप्रैल डिलिवरी वाला गोल्ड इस समय 4 डॉलर की गिरावट के साथ 1,729.15 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. MCX पर गोल्ड डिलिवरी में भी गिरावट देखी जा रही है. अप्रैल डिलिवरी वाला सोना दोपहर के 4.10 बजे 160 रुपए की गिरावट के साथ 44700 के स्तर पर और जून डिलिवरी वाला सोना 126 रुपए की गिरावट के साथ 45150 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

सिल्वर का ताजा भाव

इंटरनेशनल और डमेस्टिक मार्केट में सिल्वर डिलिवरी में गिरावट देखी जा रही है. मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 0.32 डॉलर की गिरावट के साथ 24.90 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. MCX पर भी कीमत पर दबाव दिख रहा है. मई डिलिवरी वाली चांदी 710 रुपए की गिरावट के साथ 64535 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 873 रुपए की गिरावट के साथ 65495 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

कच्चे तेल में आ रही गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की गिरावट के साथ 72.62 के स्तर पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स इस समय तेजी के साथ 92.60 के स्तर पर पहुंच गया है. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी उछाल देखा जा रहा है. इस समय यह 1.61 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मांग में आई गिरावट के कारण कच्चे तेल का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 63.82 डॉलर पर और WTI क्रूड 60.42 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Published - March 25, 2021, 08:12 IST